5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
टी-20 वर्ल्ड कप में 12 जून को टूर्नामेंट के 24वें मैच में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नामीबिया से एंटीगुआ में सुबह 6 बजे होगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर नामीबिया के जेन ग्रीन को चुन सकते हैं।
- जेन ग्रीन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 96.55 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। इस साल 11 मैचों में 116.66 की स्ट्राइक रेट से 154 रन बनाए हैं।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और ट्रैविस हेड को चुन सकते हैं।
- डेविड वॉर्नर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैंचों में 141.79 की स्ट्राइक रेट से 95 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। वहीं अब तक खेले 105 टी-20 मैचों में 142.65 की स्ट्राइक रेट से 3194 रन बनाए हैं। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 8 मैचों में 134.40 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं। एक अर्धशतक भी जड़ा।
- मिचेल मार्श ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 106.52 की स्ट्राइक रेट से 49 रन बनाए हैं। अब तक खेले 56 मैचों में 134.14 की स्ट्राइक रेट से 1481 रन बनाए हैं। 9 अर्धशतक भी जमाया है। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 4 मैचों में 160. 53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए ।
- ट्रैविस हैड ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 164.28 की स्ट्राइक रेट से 46 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 28 टी-20 मैचों में 148.10 की स्ट्राइक रेट से 702 रन बनाए हैं। हाल ही में संपन्न IPL के खेले 15 मैचों में 191. 55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए । एक शतक और 4 अर्धशतक भी जमाया।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल, डेविड विसे, मार्कस स्टोयनिस (कैप्टन) और जेराड इरास्मस को शामिल कर सकते हैं।
- ग्लेन मैक्सवेल ने टी-20 वर्ल्ड के खेले 2 मैचों में 107.69 की स्ट्राइक रेट रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 108 मैचों में 154.74 की स्ट्राइक रेट से 2496 रन बनाए हैं। साथ ही 7.99 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 40 विकेट भी लिए हैं।
- डेविड विसे ने टी 20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 8.09 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 3 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 52 टी-20 मैचों में 127.07 की स्ट्राइक रेट से 596 रन बनाए हैं।
- मार्कस स्टोयनिस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 10.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 61 मैचों में 147.93 की स्ट्राइक रेट से 1037 रन बनाए हैं। साथ ही 8. 55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 33 विकेट भी लिए हैं।
- जेराड इरास्मस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले दो मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है ओर 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 59 टी-20 मैचों में 123.59 की स्ट्राइक रेट से 1404 रन बनाए हैं। वहीं 5.17 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 47 विकेट लिए हैं।
बॉलर्स
बॉलर के तौर पर जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिसं को चुन सकते हैं।
- जोश हेजलवुड ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 6.12 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और अब तक खेले 47 टी-20 मैचों में 7.61 की इकोनॉमी से 62 विकेट लिए हैं।
- मिचेल स्टार्क ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 2 मैचों में 10.75 की इकोनॉमी से 4 विकेट लिए हैं। अब तक खेले 61 मैचों में 8.55 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 33 विकेट लिए हैं।
- पैट कमिंस ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले एक मैच में 5.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 1 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 53 मैचों में 7.39 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 59 विकेट लिए हैं।
कप्तान किसे चुने
ऑस्ट्रेलिया के ऑराउंडर मार्कस स्टोयनिस को कप्तान चुन सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के खेले दो मैचों में 4 विकेट लिए हैं। साथ ही, मिचेल स्टार्क को उपकप्तान चुन सकते हैं।
नोट- फैंटेसी-11 की टीम चुनते समय बेटिंग से जुड़े जोखिमों का ध्यान रखकर ही टीम बनाएं और पैसा लगाएं।